पेट्रोल से भरे टैंकर का हुआ ब्रेक फेल, अनियंत्रित होकर जीप में मारी टक्कर

मसूरी में गुरुवार दोपहर को बड़ा हादसा होने से टल गया। मसूरी-देहरादून लाइब्रेरी रोड पर 12 हजार लीटर पेट्रोल से भरे टेंकर का अचानक ब्रेक फेल हो गया। ब्रेक फेल होने पर टेंकर ने अनियंत्रित होकर दूसरी तरफ से आ रही एक जीप में टक्कर मार दी।


 

गनीतम रही कि जीप पहाड़ी की साइड थी और टेंकर में आग नहीं लगी। वहीं जीप टेंकर से टकराकर पहाड़ी में जा घुसी। अगर जीप खाई की तरफ होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।  इसके बाद मसूरी मार्ग पर लंबा जाम लग गया। इससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है।