28 फीटा और कॉलेज रोड से हटाया अतिक्रमण

पालिका की टीम ने शुक्रवार को 28 फीटा रोड और कॉलेज रोड पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। अचानक चले इस अभियान से लोगों में हड़कंप की स्थिति मची रही।


 

दुकानदार फुटपाथ रखे सामान को समेटते नजर आए। अभियान के दौरान टीम ने कई दुकानों के बाहर सजा कर रखे गए सामान को भी जब्त कर लिया। भविष्य में फुटपाथ पर कब्जा करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। विकासनगर पालिका क्षेत्र में मुख्य बाजार के साथ ही कई गलियों पर भी लोगों ने कब्जा कर दुकानें सजाई हुई हैं। लोगों को चलने के लिए सड़क पर जगह नहीं बच पाती। इसकी शिकायत लोगों ने तहसील दिवस पर जिलाधिकारी से की थी, जिस पर डीएम ने पालिका प्रशासन को मामले में कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इस पर टीम ने शुक्रवार को 28 फीटा और कॉलेज रोड पर व्यापक स्तर पर अभियान चलाया। ईई बीएल आर्य ने कहा कि अभियान लगातार जारी रहेगा। फुटपाथ पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।