Live Update:
- उत्तराखंड में शनिवार को कोरोना संक्रमण के छह नए मामले सामने आए हैं। जिसमें पांच संक्रमित नैनीताल के और एक रुकड़ी का बताया जा रहा है। अब राज्य में कोरोना के कुल 22 पॉजिटिव मामले हो गए हैं।
- उत्तराखंड जनरल-ओबीसी एम्पलाइज एसोसिएशन की ओर से शनिवार को कोरोना से बचाव के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में पांच लाख रुपये का योगदान दिया गया। जिला एसोसिएशन के दीप चंद्र जोशी ने कहा कि यह सब प्रांतीय अध्यक्ष दीपक जोशी व उनकी टीम के द्वारा संभव हुआ है।
- रुड़की में पुलिस और प्रशासन ने मौलवी को साथ लेकर लॉकडाउन का पालन करने की अपील की। इस दौरान मौलवी ने सभी से कोरोना संक्रमण रोकने के लिए घर पर रहने की अपील की।
- रानीखेत में दिल्ली में तब्लीगी जमात से लौटे चार जमातियों के ब्लड सैंपल जांच के लिए हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भेजे गए हैं। ये चारों क्वारंटीन पर हैं।
- वहीं उत्तराखंड के पहाड़ी जिले रुद्रप्रयाग के गांवों में प्रशासन ड्रोन से निगरानी कर रहा है। यहां होम क्वारंटीन में रहने वाले लोगों की रोज मॉनिटरिंग की जा रही है।
- हल्द्वानी में रामपुर रोड पर स्थित मेडिकल स्टोर पर लगी लोगों की भीड़ लगी है। यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है। वहीं इंदिरा नगर में दुर्गा मंदिर के पास पानी की लाइनों में गंदा पानी आ रहा है। कोरोना संक्रमण फैलने के दौरान लोग इससे खासे परेशान हैं। लोगों ने जलसंस्थान पर आरोप लगाया और कहा कि पिछले 12 दिनों से यहां पीने के पानी की किल्लत हो रही है।
- गरीबों, मजदूरों की मदद को अब रानीखेत में राजकीय शिक्षक संघ की ताड़ीखेत इकाई भी आगे आई है। संगठन ने जरूरतमंदों के लिए खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध कराई। वहीं रानीखेत के मजखाली में रसोई गैस सिलिंडर लेने के लिए लोग उमड़ पड़े। राजस्व पुलिस ने इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग व्यवस्था बनाई।
- देहरादून के दून अस्पताल में शुक्रवार को कोरोना संदिग्ध जमातियों द्वारा किए गए हंगामे के बाद पुलिसकर्मी, पीएसी के चार जवान, एसडीआरएफ के जवान और एलआईयू के जवान तैनात किए गए हैं।
- श्रीनगर में मंत्री धन सिंह रावत ने अधिकारियों संग कोरोना संक्रमण की जागरुकता फैलाने और लॉकडाउन के मद्देनजर बैठक की। इसके बाद वह पुलिस कर्मियों को किट वितरित करेंगे। वहीं गोपेश्वर में सब्जी की दुकानों में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नहीं दिखे।
- पिथौरागढ़ जिले के सीमावर्ती झूलाघाट क़स्बे में लॉकडाउन की अवधि में ढील के समय दूध की दुकान में सामाजिक दूरी बनी है। राशन की दुकानों में इसका पालन नहीं हो रहा है। लोग सामान ख़रीदने के लिए बाज़ार में कम आ रहे हैं।
- राामनगर, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चिलियानोला में बाजार सुनसान पड़े हैं। यहां बैंक, राशन आदि में लोग न के बराबर दिखाई दिए। आलम ये है कि ढील के दौरान कस्बाई इलाकों में भी भीड़ नहीं दिख रही है।
- राजधानी देहरादून में घंटाघर सहित सभी चौराहों पर पुलिस का पहरा लगा हुआ है। लोगों से कड़ी पूछताछ की जा रही है। चौपहिया वाहनों को आगे जाने नहीं दिया जा रहा है।
- शुक्रवार को देहरादून जिले में 64 और जमातियों को होम क्वारंटीन किया गया है। जबकि दो और जमाती सुद्धोवाला क्षेत्र में संस्थागत क्वारंटीन में रखे गए हैं। अब तक जिले में कुल 185 जमातियों को क्वारंटीन किया जा चुका है। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की कई टीमें जिले में विभिन्न जगह इनकी तलाश में जुटी है। बकायदा ब्लॉकवार घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है।
- लॉक डाउन के दौरान जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाने के लिए तमाम सामाजिक संगठनों, संस्थाओं और लोगों के प्रयास जारी हैं। अलग-अलग स्थानों पर दानदाताओं ने लोगों तक मदद पहुंचाई। ज्यादातर स्थानों पर प्रशासन और पुलिस के सहयोग से जरूरतमंदों तक पका हुआ भोजन व रसद पहुंचाई जा रही है।
- शुक्रवार को निरंजनपुर मंडी में करीब 600 लोगों के लिए खाने की व्यवस्था शुरू की गई। भाजयुमो महानगर अध्यक्ष श्याम पंत ने बताया कि क्षेत्र में करीब 600 दिहाड़ी मजदूर, रिक्शा टेंपो चालकों के लिए खाने की व्यवस्था की गई है। अगले कई दिनों तक यह व्यवस्था चलती रहेगी। उन्होंने बताया कि इसमें बाजार पुलिस चौकी और मंडी से आढ़ती गुलाबचंद सोनकर, रिंकू शंकर, सौरभ कपूर, आशीष बंसल, कृष्णा राठौर, मिथुन सोनकर, अमित बिष्ट समेत अन्य सहयोग कर रहे हैं।
- दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल ने कोरोना से लड़ाई के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी। व्यापार मंडल के मुख्य संरक्षक पृथ्वीराज चौहान और अध्यक्ष पंकज मैसन ने कहा कि इस भीषण बीमारी से लड़ाई में व्यापार मंडल पूरा सहयोग करेगा। उन्होंने बताया कि पंकज मैसन, पंकज डिडान, विनीत मिश्रा, सुशील अग्रवाल, विश्वनाथ कोहली, सुरेंद्र भाटिया, विनय नागपाल, अनिल आनंद, अशोक अग्रवाल, महेश मेंदीरत्ता, राकेश किशोर गुप्ता, शेखर फुलारा, हेम रस्तोगी, सुरेंद्र जायसवाल, हरीश गुप्ता, हरीश विरमानी, रवि मल्होत्रा, सुरेश गुप्ता और चरणजीत सिंह बत्रा ने इसमें सहयोग किया है।
- बाजार में डिमांड कम होने के कारण देहरादून की निरंजनपुर मंडी में सब्जियों के ढेर लगने लगे हैं। कुछ सब्जियों के सड़ने की तक नौबत आ गई है। लॉक डाउन के बाद फुटकर बाजार में सब्जियां काफी कम बिक रही हैं। इसके कारण उत्पाद लेकर मंडी पहुंच रहे किसानों को भी परेशान होना पड़ रहा है।